Delhi Capitals captain Shreyas Iyer confirmed that their injured wicketkeeper batsman Rishabh Pant will be out of action from IPL 2020 for at least a week. Pant injured his leg in Delhi's previous match, against Rajasthan Royals in Sharjah.ant missed Sunday's game against Mumbai Indians which Delhi lost by five wickets in Abu Dhabi. Speaking at the post-match presentation, Iyer said the doctor has advised at least a week's rest for Pant.
यूएई में खेले जा रहे आईपीएल में मंजबूत स्थिति बनाने वाली दिल्ली कैपिटल्स को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के विनिंग प्लेयर और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अगले कुछ दिनों के लिए दिल्ली कैपिटल्स के प्लेइंग इलेवन में हिस्सा नहीं लेंगे। रविवार को भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में ऋषभ पंत की कमी काफी खली।दरअसल, ऋषभ पंत को हेमस्ट्रिंग इंजरी हुई है और वो अगले कुछ मैचों के लिए टीम से बाहर रहेंगे। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस बात की पुष्टि की है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी सातवीं हार के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि ऋषभ पंत कम से कम एक हफ्ते के लिए टीम से बाहर रहने वाले हैं।
#IPL2020 #ShreyasIyer #RishabhPant